Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
banner
उत्पादन प्रौद्योगिकी

    क्र.सं. भारी पानी संयंत्र स्थल प्रक्रिया अधिचालन(कमिशनिंग) तिथि
    1 नांगल पंजाब (#) हाइड्रोजन द्रवीकरण एवं आसवन अगस्‍त, 1962
    2 बड़ौदा, गुजरात (*) एकलतापीय अमोनिया हाइड्रोजन विनिमय जुलाई, 1977
    3 तूतीकोरिन, तमिलनाडु एकलतापीय अमोनिया हाइड्रोजन विनिमय जुलाई, 1978
    4 तालचेर, उड़ीसा (**) द्वितापीय अमोनिया हाइड्रोजन विनिमय मार्च, 1978
    5 कोटा राजस्थान हाइड्रोजन - सल्फाइड जल विनिमय अप्रैल, 1985
    6 थल, महाराष्ट्र एकलतापीय अमोनिया हाइड्रोजन विनिमय फरवरी, 1987
    7 हज़िरा, गुजरात एकलतापीय अमोनिया हाइड्रोजन विनिमय फरवरी, 1991
    8 मणुगुरू, आन्‍ध्र प्रदेश हाइड्रोजन - सल्फाइड जल विनिमय दिसम्बर, 1991

    (#)भारी पानी संयंत्र, नांगल, 2002 में बंद कर दिया गया ।

    प्रौद्योगिकी प्रदर्शन हेतु वर्ष 2006 में संयंत्र को अमोनिया-जल अंग्रांत में रूपान्‍तरित किया गया । प्रौद्योगिकी प्रमाणित करने के बाद 01.04.2011 को संयंत्र का प्रचालन बंद कर दिया गया । 2010 में TBP विलायकों के उत्‍पादन हेतु सुविधा स्‍थापित की गई है ।

    (**) नियमित रूप से संश्‍लेषण गैस की अनुपलब्‍धता के कारण 27 अप्रैल, 1994 से भापासं, तालचेर का प्रचालन स्‍थगित करना पड़ा । तालचेर में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का उपयोग - TOPS-99, (D2EHPA) TBP आदि जैसे उच्च शुध्दता वाले विलायकों के उत्‍पादन जैसी बोर्ड की विविध गतिविधियों के लिए उपयोग में लिया जा रहा है ।

    Last updated on: 27-Nov-2018