banner
Publications

भारी पानी बोर्ड एवं सभी भारी पानी संयंत्रों में राजभाषा हिंदी के सुचारु रूप से क्रियान्‍वयन हेतु हिंदी में विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जाता है ।

भारी पानी बोर्ड, मुंबई के हिंदी/द्विभाषी प्रकाशन :-

  • भापाबो न्‍यूजलेटर
  • गुरुजल भारती
  • योग मार्गदर्शिका
  • राजभाषा मार्गदर्शिका

इसके अलावा भारी पानी बोर्ड की गतिविधियों को दर्शाते हुए भापाबो के ब्रोशर का द्विभाषी में तथा केवल हिंदी में भी प्रकाशन किया गया है ।

भारी पानी संयंत्रों के प्रकाशन :-
क्र.सं. प्रकाशन का नाम स्‍वरुप संयंत्र का नाम
1 गुरुजल प्रताप गृहपत्रिका भापासं, कोटा
2 गुरुजल नर्मदा गृहपत्रिका भापासं, बड़ौदा
3 गुरुजल गौतमी गृहपत्रिका भापासं, मणुगुरु
4 ब्राह्मणी गृहपत्रिका भापासं, तालचेर
5 अणुधारा गृहपत्रिका भापासं, तूतीकोरिन

इसके साथ-साथ संयंत्रों द्वारा न्‍यूजलेटर, संरक्षा पुस्तिका आदि का भी प्रकाशन किया जाता है ।

Last updated on: 12-Apr-2019