पदनामित अधिकारियों का उत्‍तरदायित्‍व
क्र.सं पदनाम उत्तरदायित्व
1. महाप्रबंधक

महाप्रबंधक, संयंत्र के सुरक्षित, कुशल एवं प्रभावी प्रचालन एवं विभाग के हितों के लिए मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ अप-स्‍ट्रीम संयंत्र के प्रबंधन से संपर्क एवं समन्‍वय के लिए उत्‍तरदायी हैं ।

2. वरिष्‍ठ प्रबंधक समन्‍वय (अनुरक्षण)

वरिष्‍ठ प्रबंधक समन्‍वय (अनुरक्षण), संयंत्र के कुशल अनुरक्षण हेतु मागदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ अप-स्‍ट्रीम संयत्र के अनुरक्षण अनुभाग के साथ समन्‍वय एवं संपर्क बनाए रखने के लिए उत्‍तरदायी हैं ।

3. वरिष्‍ठ प्रबंधक समन्‍वय (प्रचालन)

वरिष्‍ठ प्रबंधक समन्‍वय (प्रचालन), संयत्र के सुरक्षित एवं कुशल प्रचालन के लिए मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता प्रदान करने के साथ-साथ अप-स्‍ट्रीम संयंत्र के उत्‍पादन अनुभाग के साथ समन्‍वय एवं संपर्क बनाएं रखने के लिए उत्‍तरदायी हैं ।

Last updated on: 15-Apr-2019