Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
banner
अस्‍वीकरण

    1. जब कि यह सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये गये है कि इस वेबसाइट पर दी गई सूचना सही है, भारी पानी बोर्ड (परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार) यह निश्‍चयपूर्वक नहीं कहता अथवा अन्‍य कोई साइट/सर्वर पर इस वेबसाइट गुणवत्‍ता, विषयवस्‍तु, सटीकता अथवा टैक्‍स्‍ट, ग्राफिक, लिकों की पूर्णता अथवा रखी गई अन्‍य मदों का कोई दावा नहीं करता है । ऐसी सामग्री को विविध स्रोतो से संकलित किया गया है, तथा भारी पानी बोर्ड द्वारा बिना किसी नोटिस के परिवर्तन किए जा सकते हैं । इस साइट पर उपलब्‍ध सामग्री का व्‍यावस‍ायिक प्रयोग प्रतिबंधित है ।
    2. इस वेबसाइट के ई-मेल एवं मैसेज प्रणाली माध्‍यम से किये गये सम्‍प्रेषण के लिए भारी पानी बोर्ड अथवा इसकी कोई भी संघटक इकाई, एजेन्सियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एजेन्‍टों अथवा प्रतिनिधियों के प्रति किसी विद्यमान अथवा महत्‍वपूर्ण दावा अथवा संगठन अथवा इसकी किसी एजेन्सियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, एजेन्‍टों अथवा प्रतिनिधियों के विरूध्‍द किसी कार्रवाई के तहत कोई कानूनी नोटिस के रूप में संस्‍थापित नहीं मानी जा सकती है ।

    Last updated on: 28-Nov-2018