Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
banner
डॉ. यू. कामाची मुदली का जीवनवृत्‍त

    image

    डॉ. यू. कामाची मुदली, विशिष्ट वैज्ञानिक हैं तथा भारी पानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी हैं और आप भारी पानी, कार्बनिक विलायकों, सोडियम, पोटेशियम, ऑक्सीजन 18, संवर्धित बोरॉन एवं B4C तथा ड्यूटरित विलायकों एवं यौगिकों के उत्पादन के लिए कोटा, मणुगूरू, थल, हजीरा, बड़ौदा, तूतिकोरिन तथा तालचेर में स्थित भारी पानी संयंत्रों के तथा अन्य विविधिकृत गतिविधियों के सुचारू एवं दक्षतापूर्ण प्रचालन के लिए उत्तरदायी हैं ।

    डॉ. मुदली, आईआईटी बॉम्बे, पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नॉलॉजी, कोयंबटूर एवं एडजंक्ट फैकल्टी ऑफ इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलॉजी (यूनिवर्सिटी), मुम्बई और पीएसजी इंस्टिट्‌यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, कोयंबटूर के विशिष्ट अलम्नस (भूतपूर्व छात्र) हैं । आप विदेश की तीन अकादमियों सहित दस अकादमियों के फेलो हैं । डॉ. मुदली, जर्मनी, जापान, यूके, फ्रांस, इज़राइल, बुल्‍गारिया आदि में स्थित अग्रणी संस्थानों के विजिटिंग वैज्ञानिक हैं ।

    डॉ. मुदली, मुम्बई के डीएई – आईसीटी सेंटर की सलाहकार समिति, कोरोज़न प्रोटेक्शन एवं फिनिशेस सेक्शनल समिति, बीआईएस की एमटीडी 24, पीएसजी इंस्टिट्‌यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज, कोयंबटूर की सलाहकार समिति और सीआईआई-कोरोज़न मैंनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष हैं । आप नाभिकीय ईंधन सम्मिश्र, हैदराबाद के बोर्ड, भापअकेंद्र, मुम्बई के नाभिकीय पुनर्चक्र बोर्ड, मुम्बई की परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था की शासी परिषद और नई दिल्ली की ओएनजीसी एनर्जी सेंटर की विशेषज्ञ सलाहकार समिति के सदस्य हैं ।

    डॉ. मुदली, 1984 से 33 वर्ष इंगापअके, कलपक्कम में कार्यरत रहे हैं तथा वे भापाबो में कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व पदार्थ रसायन एवं धातु ईंधन चक्र समूह के निदेशक रहे हैं । डॉ. मुदली, प्रगत पदार्थ, कोटिंग टेक्नोलॉजी, संक्षारण अभियांत्रिकी और द्रुत प्रजनक रिएक्टर के संगत रिएक्टर एवं रिप्रोसेसिंग मटेरियल्स, प्रोसेसेस एवं उपस्कर के अनुसंधान एवं विकास क्षेत्र के अंतर्राष्ट्रीय विख्यात पेशेवर हैं । डॉ. मुदली को विभिन्‍न राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नलों में 441 शोधपत्र (37 (स्कोपस) एच-इंडेक्‍स सहित), 4 पेटंट्स एवं 17 पुस्‍तकों/कार्यपद्धतियों के सह-संपादन से संबंधित कार्य करने की ख्याति प्राप्त है । आपने अवस्‍नातक, स्‍नातकोत्‍तर एवं पीएचडी डिग्री के 162 विद्यार्थियों के प्रोजेक्‍ट कार्यों के संबंध में मार्गदर्शक / समन्‍वयक के रूप में भी कार्य किया है ।

    डॉ. मुदली विभिन्‍न अवार्डों एवं पुरस्‍कारों जैसे परमाणु ऊर्जा विभाग से होमी भाभा साइंस एवं प्रौद्योगिकी अवार्ड, एनएसीई इंटरनेशनल, यूएसए से फ्रैंक न्यूमैन स्पेलर अवार्ड, जीडी बिरला गोल्‍ड मेडल अवार्ड, स्‍टील मंत्रालय एवं आईआईएम से नेशनल मेटलर्जिस्‍ट डे अवार्ड, आईएनएस मेडल, वास्विक अवार्ड, एचबीएनआई, मुंबई से विशिष्‍ट संकाय अवार्ड से सुशोभित हो चुके हैं । आपने ईसीएसआई, आईआईएससी, बेंगलूरु द्वारा आयोजित 19वें प्रोफेसर टी.एल. रामाचर मेमोरियल लेक्चर, आईआईएम कल्पाक्कम – चेन्नई द्वारा आयोजित नौवे डॉ. प्लेसिड रॉड्रिग्ज मेमोरिएल लेक्चर, एनडीआरएफ, आईई, बेंगलूरु एवं एफआईएमपीएआरटी, अहमदाबाद द्वारा आयोजित डॉ. बलदेव राज मेमोरियल लेक्चर, डॉ. अब्दुल कलाम मेमोरियल मटेरियल्स साइंस लेक्चर की चौथी सीरिज, डीएमएसआरडीई, कानपुर, आईआईसीएचई, इन्वेंटा प्रोफेसर सीके मूर्ति मेमोरियल लेक्चर, प्रोफेसर जीआर दामोदरन एंडोमेंट लेक्चर, पीएसजी इंस्टिट्यूट, कोयंबटूर, आईआईएम त्रिवेंद्रम द्वारा आयोजित प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश मेमोरियल लेक्चर, आईआईएम बेंगलोर के डायमंड जुबली कोमेमोरेशन लेक्चर, आईटीएम यूनिवर्सिटी, बड़ौदा द्वारा आयोजित विक्रम साराभाई मेमोरियल लेक्चर और जेएसड्ब्ल्यू, विजयनगर द्वारा आयोजित ओपी जिंदल मेमोरियल लेक्चर जैसे कई विख्यात व्याख्यान प्रस्तुत किए हैं ।

    दूरभाष (कार्यालय ) : (022) 25560870 / (022) 25486501
    ईमेल - आई डी : kamachi[at]mum[dot]hwb[dot]gov[dot]in / ce[at]mum[dot]hwb[dot]gov[dot]in

    Last updated on: 27-Jan-2020