banner
लिंकिंग नीति

    हमारी वेबसाइट से अन्‍य वेबसाइट की लिंक

    इस वेबसाइट पर कई स्‍‍थानों पर प्रयोक्ता, अन्‍य वेबसाइटों/पोर्टलों की विशेषतः हमारे स्‍वयं के विभाग की अन्‍य संघटक इकाइयों से संबंधित वेबसाइटों/पोर्टलों की लिंक पा सकते हैं । प्रयोक्‍ता की सुविधा के लिए यह लिंक रखे गए है । भारी पानी बोर्ड (भापाबो) लिंक्‍ड वेबसाइटों की विश्‍वसनीयता तथा विषय वस्‍तु के लिए जिम्‍मेवार नहीं है तथा उनमें व्‍यक्‍त किये गये विचारों को पृष्‍ठांकित नहीं करता है । लिंक की मात्र उपस्थिति अथवा इस वेबसाइट पर इसकी सूचीबद्धता को किसी प्रकार के पृष्‍ठांकन के रूप में नहीं माना जाना चाहिए । हम यह आश्‍वासन नहीं देते हैं कि यह लिंक सतत कार्य करेंगे तथा लिंक्‍ड पृष्‍ठों की उपलब्‍धता पर हमारा नियंत्रण नहीं होगा ।

    अन्‍य वेबसाइटों से हमारे वेबसाइट की लिंक

    हमें कोई आपत्ति नहीं है यदि कोई सरकारी संगठन अथवा सर्च इस वेबसाइट पर दी गयी सूचना का सीधे उपयोग करता है तथा इसके लिए कोई पूर्व अनुमति की आवश्‍यकता नहीं है । परंतु हम यह चाहेंगे कि इसकी सूचना हमें दी जाए ताकि यदि कोई परिवर्तन अथवा अद्यतनीकरण किया गया हो तो आपको सूचित किया जा सकेगा । गैर-सरकारी संगठन ऐसा केवल पूर्व अनुमति लेने के बाद कर सकते हैं । किसी भी स्थिति में हम लिंक्‍ड साइटों पर अपने पृष्‍ठों को फ्रेम में लोड किये जाने की अनुमति नहीं देते हैं । हमारे वेबसाइट के पृष्‍ठों को प्रयोक्‍ता के नये खोले गये ब्राउजर विन्‍डो में लोड किये जाने चाहिए ।

    Last updated on: 27-Nov-2018