Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.
banner
श्री शशिकांत के. नायक , मुख्‍य कार्यकारी, भारी पानी बोर्ड

    imageimageimage

    श्री शशिकांत के. नायक, उत्कृष्ट वैज्ञानिक और भारी पानी बोर्ड के  अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी, नागपुर विश्वविद्यालय के लक्ष्मीनारायण प्रौद्योगिकी संस्थान (एलआईटी) से केमिकल इंजीनियर हैं। आपने भापाअके ट्रेनिंग स्कूल के 27 वें बैच से न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद 1984 में भारी पानी बोर्ड में  ज्वाइन किया । आपने  भारी पानी  के उत्पादन के कई क्षेत्रों में काम किया है, जो भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के लिए महत्वपूर्ण हैं

    श्री  एस. के. नायक भारी पानी बोर्ड द्वारा स्थापित औद्योगिक स्‍तरीय आइसोटोप पृथक्‍करण संयंत्रों के डिजाइन, इंजीनियरिंग और कमीशनिंग से जुडे रहे हैं आपने  विशिष्‍ट पदार्थों जैसे नाभिकीय ग्रेड विलायकों, सं‍वर्धित बोरॉन यौगिकों के विकास एवं उत्‍पादन तथा विलायक निष्‍कर्षण प्रक्रियाओं से फॉस्‍फोरिक एसिड की रिकवरी से संबंधित बोर्ड की विविधीकृत गतिविधियों का नेतृत्‍व किया है ।

    आपको  परमाणु ऊर्जा विभाग के कई  ग्रुप एचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है ।

    Last updated on: 31-Dec-2020